Latest 145+ Waqt Shayari in Hindi 2025

Waqt Shayari

Waqt Shayari आपके दिल की गहराइयों को छूने वाली शायरी का एक खास अंदाज है। हम सभी की ज़िन्दगी में वक़्त का बहुत बड़ा रोल होता है – कभी ये खुशियों की वजह बनता है, तो कभी दर्द और खामोशी की वजह।

आप और मैं, हम सबने वक़्त की मार भी देखी है और उसकी मिठास भी महसूस की है। इसी एहसास को शब्दों में पिरोने का नाम है वक़्त शायरी। चलिए, thesadshayari.com पर पढ़ते हैं वक़्त की सबसे खूबसूरत और सच्ची शायरी!

Waqt Shayari

अभी तो थोडा वक्त हैं, उनको आजमाने दो
रो-रोकर पुकारेंगे हमें, हमारा वक्त तो आने दो !!

वक्त दिखाई नहीं देता है,
पर बहुत कुछ दिखा जाता है !

जो वक़्त की रफ़्तार से चलता है,
हर मंज़िल पर उसी का राज चलता है।

इस भीड़ पर भरोसा नहीं मुझे
ये लोग बुरे वक्त में पराए हो जाते हैं

बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं,
बड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैं।
नये अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना,
वे हर एक चीज की कीमत बताने लगते हैं।

अगर बुरा वक्त आए तो संयम से काम लो
अगर संयम ना रखा जाए तो राम का नाम लो
वक्त और हालात शायरी 2 लाइन

वक़्त ख़ुश ख़ुश काटने का मशवरा देते हुए
रो पड़ा वो आप मुझ को हौसला देते हुए
वक्त और हालात शायरी 2 लाइन

कितना भी समेट लो हाथों से फिसलता ज़रूर है,
ये वक्त है प्रिये! बदलता ज़रूर है।।

Rishte Waqt Shayari

बुरा वक्त तो बदल ही जाएगा,
मगर बदले हुए लोग याद रहेगें।

ख़त्म हुए जा रहे हैं आहिस्ता आहिस्ता…
लगता है बुरा वक्त शुरु हो चला है।

वक्त की धुंध में छुप जाते हैं कई ताल्लुक,
बहुत दिनों तक किसी की आँख से ओझल ना रहिये

माना वक्त था बुरा मेरा
मैंने वक्त दिया था फिर भी तुझे पूरा मेरा

वक़्त ने मुझे सिखा दिया है लोगों की पहचान,
वरना हम भी सोचते थे कि हर कोई अपना है

वो ज़हर देता तो सब की निगह में आ जाता
सो ये किया कि मुझे वक़्त पे दवाएँ न दीं

वक़्त के साथ ‘सदा’ बदले तअल्लुक़ कितने
तब गले मिलते थे अब हाथ मिलाया न गया

शायद यह वक़्त हमसे कोई चाल चल गया,
रिश्ता वफ़ा का और ही रंगों में ढ़ल गया।

अपनों में छुपे गैर देखे हैं,
मैंने मेरे बुरे वक्त में कई फेर देखे हैं।

Waqt Kismat Sad Shayari

सपना कुछ और ही देखा था
और वक्त ने कुछ और ही दिखा दिया

मुझसे कल वक़्त पूछा किसी ने
केह दिया के बुरा चल रहा है

हमारे बुरे दौर में जो छोड़ गए,
वो मेरे अपने थे, कोई और नहीं।

दिल खोल कर हंसना तो मैं भी चाहता था।
जिम्मेदारियों के बीच कभी वक्त नहीं मिला।।

और बुरे वक्त में जो साथ दे वही होते हैं अपने
यू बीच राहों में जो साथ छोड़ दे वो नहीं होते हैं अपने

आख़िरी वक़्त तलक साथ अंधेरों ने दिया
रास आते नहीं दुनिया के उजाले मुझ को

Zindagi Waqt Shayari

वक़्त और ज़िंदगी में फर्क बस इतना सा है,
वक़्त किसी का नहीं होता और ज़िंदगी सभी की होती है।

वक़्त ठहरता नहीं, चलता ही जाता है,
ज़िंदगी भी उसी की है जो इसे जी जाता है।

वक़्त के हर मोड़ पर कुछ खोया कुछ पाया,
ज़िंदगी ने हमसे हर रंग दिखाया।

ज़िंदगी वक़्त की तरह तेज़ चलती रही,
हम भी उसके क़दमों से धूल झाड़ते रहे।

ज़िन्दगी की भी अजीब सी कहानी है,
किसी के साथ हम वक़्त भूल जाते हैं,
तो कोई वक़्त के साथ हमें भूल जाता है।

शाम को जिस वक़्त ख़ाली हाथ घर जाता हूँ मैं
मुस्कुरा देते हैं बच्चे और मर जाता हूँ मैं

अश्क़ों की चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही थी,
चलो किसी मोड़ से शुरू करें फिर से नयी जिंदगी।

जो वक़्त की कद्र करता है, ज़िंदगी उसकी मुस्कुराती है,
वरना हर लम्हा किसी न किसी को रुलाती है।

Bura Waqt Shayari

चेहरों को बेनकाब करने में,
ए बुरे वक़्त तेरा हजार बार शुक्रिया !!

यही समय है पहचान तो सही
कौन तेरा है और कौन तेरा नहीं
वक्त की मार से डरकर ना भाग
डट कर सामना कर तो सही
हर मुश्किल का हल मिल जायेगा
बुरा वक्त है गुजर जायेगा

गुज़रा वक्त मुझे आज भी याद है,
जिन्होंने साथ दिया उनकी फरियाद है।

माना था मेरा बुरा वक्त है
मैंने फिर भी दिया था तुझे मेरा पूरा वक़्त

अच्छे-ख़ासे लोगों पर भी वक़्त इक ऐसा आ जाता है
और किसी पर हँसते हँसते ख़ुद पर रोना आ जाता है

मदहोश रहते हैं, तभी जिन्दा है…
अब कैसे बताए की बुरे वक्त में भी हम जिंदा हैं।

Waqt Shayari in Hindi

जिसने रिश्तों में भरोसा रखा,
वक़्त ने उसी को तन्हा रखा।

बुरे वक्त में भी जो राम का नाम लेता है
राम उसका हाथ थाम लेता है

परवाह सदा अपने कर्मों की करो,
वक्त अपने आप अच्छा आ जायेगा।

तुम्हारा किया तुम्हें जरूर बतलाता है।
समय आइना जरूर दिखलाता है।।

कोई महफ़िल से उठ कर जा रहा है
सँभल ऐ दिल बुरा वक़्त आ रहा है
समय शायरी 2 लाइन

Waqt Khamoshi Shayari

ख़ामोशी को समझ सको तो वक़्त अच्छा होगा,
वरना बोलने से हर मसला और उलझा होगा।

वक़्त की मार से जब दिल थक जाता है,
ख़ामोशी ही फिर सबसे बड़ा सहारा बन जाता है।

बुरा वक्त कभी भी
बता कर नहीं आता
मगर कुछ सीखा समझा कर
बहुत कुछ जाता हैं..!

धीरज का दामन पकड़े पढ़ लेंगे खामोशियों को,
अभी उलझनों में उलझे हैं,
जरा वक्त लगेगा संभलने में।।

ख़ामोश लब, बेज़ुबान आँखें,
वक़्त की मार से सब कुछ सह लिया हमने।

वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ
हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है

जब वक़्त की मार पड़ती है,
तो ज़ुबान नहीं, आँखें बोलती हैं।

वक़्त का खेल भी अजीब होता है,
जिसे सबसे ज्यादा चाहो वही दूर होता है।

कभी वक़्त ख़ामोश रहता है, कभी इंसान,
पर जब दोनों बोलते हैं, तो सिर्फ दर्द बयान करते हैं।

Waqt Gulzar Shayari

वक्त की चिंता कुछ चुनिंदा लोग ही करते हैं,
निंदा करने वाले वक्त की कीमत नहीं जानते !

कल बुरा था आज अच्छा आएगा
वक्त ही तो है रुक थोड़ी जाएगा

वक्त बुरा हो तब मेहनत करना और
अच्छा हो तब मदद करना ……!

काश इस गुमराह दिल को ये बात मालूम होती,
मोहब्बत उस वक्त तक दिलचस्प है,
जब तक नहीं होती।।

हम तोहफ़े में घड़ियाँ तो दे देते हैं
इक दूजे को वक़्त नहीं दे पाते हैं

वो तो वक्त सी थी जो गुजर गई,
और मैं यादों सा था जो ठहर गया।।

Dard Rishte Waqt Shayari

रिश्ते जब वक़्त के साथ ठहर जाते हैं,
दर्द तब आँखों से नहीं, दिल से बह जाते हैं।

दर्द और रिश्तों का गहरा नाता है,
वक़्त के साथ बदल जाए, यही दुनिया का क़ायदा है।

रिश्तों की डोरी वक़्त के साथ टूट जाती है,
दर्द तब होता है जब अपनों से जुदाई मिल जाती है।

अदब से की थी शुरुआत जिसने…
बिछड़ते वक्त उसने ज़लील बहुत किया …

खूब करता है, वो मेरे ज़ख्मों का इलाज।
कुरेद कर देख लेता है और कहता है वक्त लगेगा।।

वक़्त भी अब मिरा मरहम नहीं होने पाता
दर्द कैसा है जो मद्धम नहीं होने पाता

Waqt Kismat Naseeb Shayari

दोस्त चाहे कितने भी कमीने होते है
बुरे वक्त में वही साथ होते है !

मुझे सब्र करना और तुम्हें
कद्र करना अब वक़्त ही सिखाएगा .!!

वक़्त अच्छा ज़रूर आता है
पर कभी वक़्त पर नहीं आता

Waqt Shayari in English

Bure waqt mein dil ko sambhal ke rakhie,
Jazbaaton mein zyada ubaal mat rakhie !

Waqt aur insaan, kab badal jaye
Pata hi nahi chalta !

Na use hosh hai meri, na koi khabar hai,
Ek din waqt batayega tujhe, meri kya kadar hai!

Aane mein thoda waqt zaroor lagta hai,
Par waqt sabka aata hai!

Kaun kehta hai ki waqt bahut tez guzarta hai,
Kabhi kisi ka intezaar karke to dekho.

Daal di pairon mein us shaks ke zanjeer yahan
Waqt ne jis ko zamane mein uchhalte dekha

Waqt Manzil Shayari

वक्त का काम तो है गुजरना,
बुरा है तो सब्र करो,
अच्छा है तो शुक्र करो।

जिनका विश्वास वक्त के साथ बदल जाए,
वह जीवन में सफल कभी नहीं होते हैं।

वक़्त जैसा भी हो बीतता जरुर हैं
आदमी अगर ठान ले तो वक़्त से भी जीतता जरुर है
वक्त और हालात शायरी 2 लाइन

वक़्त के हर तूफ़ान से लड़ता चला गया,
मंज़िल करीब आई और मैं चलता चला गया।
वक्त और हालात शायरी 2 लाइन

ख़ुद चराग़ बन के जल वक़्त के अंधेरे में
भीख के उजालों से रौशनी नहीं होती
वक्त और हालात शायरी 2 लाइन

Waqt Waqt Ki Baat Hai Shayari 

वक़्त ने गिराया तो उठकर दिखा दूंगा,
अपनी मंज़िल को मैं खुद ही बना दूंगा।

रात नहीं सपने बदलते हैं,
मंजिल नहीं कारवां बदलता है,
जज़्बा रखो हमेशा जीतने का,
क्यूंकि नसीब बदले न बदले,
लेकिन वक्त ज़रूर बदलता है

अभी तो थोड़ा वक्त है, उनको आजमाने दो,
रो-रोकर पुकारेंगे वो, हमारा वक्त तो आने दो।।

कदम-कदम पर वक़्त ने आज़माया है,
मंज़िल ने भी देख लिया मैं सच्चा मुसाफ़िर आया है।

कोई ऐसा चाहिए
जो हाथ थाम कर कहे,
वक़्त ही तो है,
आज बुरा है तो कल बेहतरीन होगा!!

किसी भी वक़्त बदल सकता है लम्हा कोई
इस क़दर ख़ुश भी न हो मेरी परेशानी पर

Waqt Par Shayari

कोई ठहरता नहीं यूँ तो वक़्त के आगे
मगर वो ज़ख़्म कि जिस का निशाँ नहीं जाता

किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब
सबक वही याद रहता है जो वक्त और लोग सिखाते है !!

वक्त का खास होना जरूरी नहीं,
खास लोगों के लिए वक्त होना जरूरी है !

पलट चलें कि ग़लत आ गए हमीं शायद
रईस लोगों से मिलने के वक़्त होते हैं

कभी वक्त मिला तो जुल्फें तेरी सुलझा दूंगा,
आज खुद उलझा हूँ, वक्त को सुलझाने में।।

ए वक्त जरा संभल के चल,
कुछ लोगों का कहना है, तू बहुत बुरा है।

Waqt Ki Shayari

उससे ज्यादा वफादार तो उसके दिए हुए गम है
कमबख्त अभी तक साथ निभा रहे हैं..!!

बड़े सपने संघर्ष मांगते है,
बिना त्याग के सफलता नहीं मिलती.

जब किसी का सहारा नहीं होता है,
तब वक्त हमारा नहीं होता है !

वक्त सब के पास हैं लेकिन हमेशा के लिए नहीं
जो चाहे कर लो आज में ही कल का भरोसा नहीं !!

ये वक़्त नूर को बेनूर कर देता है
छोटे से ज़ख्म को नासूर कर देता है

इंसान को उम्मीद अपने आप से रखनी चाहिए
लोग कब बदल जाए उसका कोई सर्टिफिकेट नहीं होता..!!

Also Read :  Alone Sad Shayari in English

Conclusion

Waqt Shayari हमें सिखाती है कि समय कभी एक जैसा नहीं रहता – चाहे रिश्ता हो या किस्मत, हर चीज़ वक़्त के साथ बदलती है। अगर आपको ये शायरी पसंद आई, तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और कमेंट में बताएं कि कौन सी लाइन आपके दिल को छू गई!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *