Latest 135+ Safar Shayari in Hindi 2025

Safar Shayari

सफ़र शायरी के इस संग्रह में जिंदगी की लंबी राह, यात्राओं के एहसास, और मंज़िल की चाहत को बयां करती हुई मार्मिक हिंदी शायरी पढ़ें। Safar Shayari in Hindi, English, और 2-Line Shayari यहाँ देखें!
(Explore heartfelt Safar Shayari in Hindi & English that captures life’s journeys, struggles, and hopes. Perfect for travelers and poetry lovers!

Safar Shayari

आज फिर तेरी यादों के सफर में खो गया,
ना मंजिल मिली ना सफर पूरा हुआ।

दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में असर होता है,
मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है..!!

समुंदरों के सफ़र जिन के नाम लिक्खे थे
उतर गए वो किनारों पे कश्तियाँ ले कर

चल वहीं ऐ दिल जहाँ हमसफर है मेरा,
ये अजनबी रास्ते वो आखिरी सफर है तेरा !

सफर भले ही अकेले कट रहा है, पर
जैसा भी कट रहा है क्या खूब कट रहा है।

हम-सफ़र होता कोई तो बाँट लेते दूरियाँ
राह चलते लोग क्या समझें मेरी मजबूरियाँ

सिर्फ़ दरवाज़े तलक जा के ही लौट आया हूँ
ऐसा लगता है कि सदियों का सफ़र कर आया

Safar Shayari in Hindi

इन अजनबी सी राहों में जो तू मेरा हमसफर हो जाये,
बीत जाए पल भर में ये वक्त और हसीन सफर हो जाये !

धोखा है इक फ़रेब है मंज़िल का हर ख़याल
सच पूछिए तो सारा सफ़र वापसी का है

इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए, रात थक कर सो गई।

ज़िन्दगी यूँ हुई बसर तन्हा,
काफिला साथ था और सफ़र तन्हा।

मंज़िल से बेहतर लगने लगा है ये सफर,
कौन कहता है ठिकाने ही सब कुछ होते हैं।

Safar Shayari English

Kitna bekaar tamanna ka safar hota hai
Kal ki ummid pe har aaj basar hota hai

Unhi raaston ne jin par kabhi tum the saath mere
Mujhe rok rok poochha teraa hum-safar kahaan hai.

Kisi ko ghar se nikalte hi mil gayi manzil
Koi hamari tarah umr bhar safar mein raha!

Mujhe khabar thi mera intezaar ghar mein raha
Ye haadsa tha ki main umr bhar safar mein raha!

Ek lamhe mein simat aaya hai sadiyon ka safar
Zindagi tez bahut tez chali ho jaise

Zindagi Safar Shayari

ज़िंदगी के सफर में किसी के साथ का क्या भरोसा,
अकेले आये थे अकेले जाना है।

लोग चाहे जितना भी करीब हो,
लेकिन हर कोई अकेला है ज़िंदगी के इस सफर में..!!

रस्ते कहाँ ख़त्म होते हैं जिंदगी के सफर में,
मंजिल भी वहीं है जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ।

ख़ामोश ज़िंदगी जो बसर कर रहे हैं हम
गहरे समुंदरों में सफ़र कर रहे हैं हम

तेरी जिंदगी की असलियत का जब तुझ पर असर होगा,
असल में उस समय ही शुरु तेरे जीवन का सफर होगा।

ना जाने जिंदगी का इंतजाम क्या होगा,
निकल पड़े सफर पर अंजाम क्या होगा।

Motivational Safar Manzil Shayari

कुछ सपने पुरे करने हैं,
कुछ मंजिलों से मिलना है,
अभी सफर सुरु हुआ है,
मुझे बहुत दूर तक चलना है !

है थोड़ी दूर अभी सपनों का नगर अपना
मुसाफ़िरो अभी बाक़ी है कुछ सफ़र अपना

नई चीजों से रूबरू होना चाहते हैं,
तो एक बार अकेले सफर पर निकले…!

कुछ सपने पूरे करने हैं कुछ मंजिलों से मिलना है,
अभी सफर शुरू हुआ है मुझे बहुत दूर तक चलना है..!!

थोड़ी सी मुस्कुराहट बरकरार रखना,
सफर में अभी और भी किरदार निभाने हैं।

मुसाफ़िरों के दिमाग़ों में डर ज़ियादा है
न जाने वक़्त है कम या सफ़र ज़ियादा है।

Safar Shayari on Travel

न जाने कौन सा मंज़र नज़र में रहता है
तमाम उम्र मुसाफ़िर सफ़र में रहता है

जब भी सफर करो दिल से करो,
सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं..!!

अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं,
रुख हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं !

सफ़र के बाद भी ज़ौक़-ए-सफ़र न रह जाए
ख़याल ओ ख़्वाब में अब के भी घर न रह जाए।

जिंदगी की खूबसूरती देखना है
तो कभी सफर पर निकलो

Safar Ki Shayari

मंज़िलों से बेगाना आज भी सफ़र मेरा
रात बे-सहर मेरी दर्द बे-असर मेरा

उम्र बिना रूके सफर कर रही है,
और हम ख्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं।

अब जाना मैंने ज़िंदगी क्या है,
सफर में भी हूँ लेकिन जाना कहीं नहीं है !

ख़ामोश ज़िंदगी जो बसर कर रहे हैं हम
गहरे समुंदरों में सफ़र कर रहे हैं हम

किसी को मंज़िल की भूख है तो,
किसी को पैसों की प्यास है,
पर सच कहूँ तो मेरे लिए ये सफर ही ख़ास है..!!

Safar Shayari in English 2 Line

Tumhe pata ye chale ghar ki rahatain kya hain
Hamari tarah agar chaar din safar mein raho

Zindagi apna safar tay to karegi, lekin
Hum-safar aap jo hote to maza aur hi tha.

Mere hothon ke sabr se poochho
Uske haathon se gaal tak ka safar.

Safar ka maza lena hai to samaan kam rakhiye,
Zindagi ka maza lena hai to armaan kam rakhiye..!!

Suhana Safar Shayari

जिंदगी का सफ़र भी एक किताब जैसा होता है,
कुछ पन्ने अच्छे होते हैं, कुछ बुरे होते हैं।

सुहाना सफर हो तो हर पल खुशियों से भर जाता है,
ग़म और चिंता पीछे रह जाते हैं, जब साथ अपना होता है। 

सफर में अकेले ही चलते रहे,
लेकिन एक मुस्कान ने पूरी राह को सुहाना बना दिया।

जिंदगी एक सफ़र है सुहाना,
यहाँ कल क्या हो किसने जाना।

ज़िंदगी एक सुहाना सफर है
अगर साथ एक मनचाहा हमसफ़र है।

अगर तुम साथ हो तो सफ़र ही नहीं,
राहें भी सुहानी लगती हैं।

Conclusion

सफ़र चाहे ज़िंदगी का हो या किसी सुनसान राह का, Safar Shayari हर एहसास को शब्द देती है। अगर आपको ये शायरी पसंद आई, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट में बताएं: “कौन-सी शायरी आपके दिल के सबसे करीब रही?”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *