Best 135+ Sad Shayari in Hindi 2025

Sad Shayari in Hindi उन अनकही भावनाओं को आवाज़ देती है जो टूटे दिलों और अकेले लोगों को सहारा देती हैं। चाहे आप दिल का दर्द, तन्हाई, या ज़िंदगी की मुश्किलों को शब्द देना चाहते हों, ये Shayari आपकी आवाज़ बनेगी। हमने प्यार, दर्द, और जीवन के संघर्षों को दर्शाती Shayari का संग्रह तैयार किया है
Sad Shayari in Hindi
ऐ दर्द, कुछ तो Discount दे दे,
हम तो तेरे रोज के Customer हैं…!
मैं अंधेरों में हरगिज़ ना रहता,
मुझे धोखा दिया है उजालों ने…!!!
यकीन न आये तो एक बार पूछ कर देखो,
जो हँस रहा है वो ग़मों से चूर निकलेगा।
तेरी फिक्र तेरा ज़िक्र तेरी आदत तेरी कमी,
यह सब हैं मेरे पास बस एक तू नहीं मेरे पास।
दर्द बन कर ही रह जाओ हमारे साथ,
सुना है दर्द बहुत वक़्त तक साथ रहता है।
खूबसूरत सा वो एक पल था,
पर क्या करें, वो मेरा गुजरा हुआ कल था.
इतना भी करम उनका कोई कम तो नही है
ग़म दे के वो पूछते है कोई ग़म तो नही है !
कोई हमारा भी था,
अभी कल की ही तो बात है..!!!
Sad Shayari in Hindi English
Aaj phir dam ghoothne laga,
Na jaane kisne gale lagaya hoga use…!!!
Gham-e-ishq ka maara hoon mujhe na chhedo,
Zubaan khulegi to lafzon se lahu tapkega!
Wo saath thi to mano jannat thi zindagi,
Ab to har saans zinda rehne ki wajah poochti hai.
Bhool gaye wo humko, ye unka adhikar tha,
Hum kaise bhoolte, humko to pyaar tha
Dafan ho jaunga chup-chaap apne gaon mein,
Woh kahan waqt par shahar se aa paayegi.
Painful Alone Sad Shayari in Hindi
कौन अंदाज़ा मेरे ग़म का लगा सकता है,
कौन सही राह दिखा सकता है,
किनारों वालों तुम उसका दर्द क्या जानो,
डूबने वाला ही गहराई बता सकता है।
गम भरी जिंदगी में साथ छोड़ दिया है तूने मेरा
जब गलत था मैं तो हाथ क्यों थामा था मेरा!!
तेरे हाथ से मेरे हाथ तक का जो फासला था
उसे नापते, उसे काटते मेरी सारी उमर गुजर गयी !
देखकर तुमको अक्सर हमें ये एहसास होता है,
कभी कभी ग़म देने वाला भी कितना ख़ास होता है।
मिला था एक दिल जो तुझे दे दिया,
हज़ार भी होते तो तेरे लिए होते।
वो मतलब से मिलते थे,
और हमें तो बस मिलने से मतलब था.
Sad Shayari in Hindi for Life
किसी ने जैसे कसम खाई हो सताने की
हमीं पे खत्म हैं सब गर्दिशे जमाने की !
जबसे इम्तिहानों वाली ज़िंदगी खत्म हुई है,
तबसे ही ज़िंदगी में इम्तिहान शुरू हुए हैं।
कुछ ग़मों का होना भी जरूरी है ज़िन्दगी में,
ज़िंदा होने का अहसास बना रहता है।
दिल की मरम्मत चल रही है साहिब,
फिर बहुत जल्द दूसरी ज़िंदगी शुरू करेंगे हम।
अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।
बहुत करीब से देखा है दुनिया को,
तभी तो दूर जाकर बैठा हूँ।
Sad Shayari in Hindi 2 Line
जब भी ठोकर लगी तेरे प्यार में मुझे
मुझको मेरे ग़मो ने सहारा बहुत दिया !
दोनों जहाँ तेरी मोहब्बत में हार के,
वो जा रहा है कोई शब्-ए-गम गुजर के।
वो मर गई किसी अमीर ज़ादे पर,
यहाँ एक ग़रीब मां का लाल उजड़ गया।
मिले तो कई तुझे गवाने के बाद,
मैं तेरा ही रहा उम्रभर तेरे जाने के बा
ज़िंदगी सबको मौका देती, बहुत सुना है मैंने
पर प्यार फिर से लौट आए, नहीं सुना है मैंने!!
दुनिया भी मिली ग़म-ए-दुनिया भी मिली है,
वो क्यूँ नहीं मिलता जिसे माँगा था खुदा से।
Upset Sad Alone Girl Shayari in Hindi
एक शख्स मुझे अपने यादों का गुलाम करके गया,
मेरी रातों की नींदों को वो हराम करके गया।
जिंदगी बहुत छोटी लगने लगी थी मुझे
जब अपना सब कुछ माना था तूने मुझे!!
हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो ग़म मिलते है
हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते है !
वही हुआ ना कि तेरा दिल भर गया मुझसे,
मैंने कहा भी था कि ये मोहब्बत नहीं जो तुम करते हो।
बुरा वक्त बता कर नहीं आता,
पर सिखा कर बहुत कुछ जाता है…!
Very Sad Shayari in Hindi
वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते,
छोड़ कर उसने हमें आवारा बना दिया.
न तस्वीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाये,
न तुम हो मेरे पास जो प्यार किया जाये,
ये कौन सा दर्द दिया है तुमने ऐ सनम,
न कुछ कहा जाये न तुम बिन रहा जाये।
जब वो गए हैं हमसे मुलाकात करके,
दिल की सूनी धड़कनों में जज़्बात भरके,
ग़मगीन हो गया हूँ, कुछ होश नहीं है,
दिन-रात कट रहे हैं बस तुझे याद करके।
भुला देता हूं सब कुछ जब ये सोचता हूं मैं
कि उस बेवफा को अपनाया ही क्यों था मैंने!!
हमने सोचा कि दो चार दिन की बात होगी लेकिन
तेरे ग़म से तो उम्र भर का रिश्ता निकल आया !
स्याह रातों में जुगनू बनके चमकते थे कभी,
मेरी किस्मत के तो सभी सितारे बदल गए।
Sad Shayari in Hindi for Love
जिसने सवारा था ये जहां, वही उजड़ गया,
पहले पौधे लगाए फिर उन्हें उखाड़ गया..!!!
खुशियो की चाह थी वहां बे-हिसाब ग़म निकले
बेवफा तू नहीं सनम बद-नसीब तो हम निकले !
कभी जो कहते थे तुम्हे कभी ना रोने देंगे,
आंसू भरी आंख लेकर तुझे कभी सोने देंगे,
आखिर वहीं हमारी आंख का आंसू बन गए,
जो कहते थे तुमको कभी खोने ना देंगे।
अफ़सोस पूरी जिंदगी रहेगा यारा,
एक ही जिंदगी मिली थी, उसमें भी तुम ना मिले।
बुरा आज भी नहीं हूँ मैं,
बस अब तुम्हें अच्छा नहीं लगता..!!
Sad Broken Heart Shayari in Hindi
वफा की बातें अब ना कीजिए हमसे,
हमने एक उम्र गवा दी है वफाई करके..!!!
लोग पढ़ लेते है आँखो से दिल की बात
अब मुझसे तेरे ग़म की हिफाजत नही होती!
इंसान सबसे सस्ता मोहब्बत के नाम पर बिकता है,
और इंसान को सबसे महंगी मोहब्बत ही पड़ती है।
चेहरे सब के याद हैं,
बस वक़्त का इंतजार है..!!
शिकायत क्या करूँ दोनों तरफ ग़म का फसाना है,
मेरे आगे मोहब्बत है तेरे आगे ज़माना है।
Best Sad Shayari in Hindi
तकलीफ ये नहीं कि तू दूर हो गई,
दर्द ये है कि तू किसी और की मजबूरी हो गई।
महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया
तन्हाई में रोना एक राज बन गया,
दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया
बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया।
अब तो मेरी आँख मे एक अश्क भी नही
पहले की बात और थी ग़म था नया- नया !
रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने,
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,
हमें मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो,
घर अपना जला कर किये हैं उजाले हमने।
प्रेम में हवस वालों को मिलती है सफलता,
इश्क़ वाले तो बस शायरी करते रह जाते हैं।
Heart Touching Sad Shayari in Hindi
दिल को इतना दर्द मिला कि सहा ना गया,
उसे खो दिया जिसे कभी पाया ना गया।
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है ऐ सनम
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे जख्म का अंदाजा तू न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
मेरी जान सारी शर्तें मानी थी तेरी
फिर भी सुनी कर दी तूने जिंदगी मेरी!!
जितना चाहा उसे दिल से उतना ही दर्द मिला
उस बेवफा ने तो प्यार की सज़ा भी दे दी..!!!
तेरी और मेरी रातों में बस इतना सा फर्क है,
कि तेरी रातें सो कर गुज़रती हैं और मेरी रो कर।
सुनो, चलो जाने दो
कुछ नहीं…!
Also Read : Sad Love Shayari
:
Conclusion
Sad Shayari in Hindi दर्द को कविता में बदल देती है। चाहे आप इसे शेयर करें, पढ़ें, या सहेजें, ये पंक्तियाँ आपको याद दिलाएंगी: “आप अकेले नहीं हैं।” कौन-सी Shayari ने आपके दिल को छुआ? किसी दोस्त को टैग करें जिसे ये पंक्तियाँ चाहिए।