Latest 135+ Love Shayari in Hindi 2025

Love Shayari

Love Shayari वो जादुई शब्द हैं जो हमारे दिल की भावनाओं को शब्दों में बयाँ कर देते हैं। चाहे आप अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हों या किसी टूटे दिल की दास्ताँ सुनाना चाहते हों, Love Shayari आपके हर मनोभाव को खूबसूरती से व्यक्त करती है। यहाँ आपको Hindi और English दोनों भाषाओं में Love Shayari मिलेंगी, जो आपके दिल को छू जाएंगी।

Love Shayari

याद नहीं कुछ पर याद जैसा कुछ तो है
दरम्यान तेरे मेरे प्यार जैसा कुछ तो है

कैसे न मर मिटूं उसपर यारों,
पगली रूठ कर भी कहती है, संभाल कर जाना…!

मैं तुम्हारे हिस्से में अपनी पूरी कायनात लिख दू,
जर्रा जर्रा अपने जिस्म का तेरे साथ लिख दूं.

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना

तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नहीं !!

मेरी ख्वाहिश है ऐसे मुझे यूं चाहो,
जैसे दर्द में कोई सुकून चाहता है…

ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं।

Love Shayari in Hindi

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है

दुनिया को ख़ुशी चाहिए
और मुझे हर ख़ुशी में तुम।

मोहतरमा आज हम फिर तुम्हारी यादों में बह गए,
चाय पूरी पी ली मगर बिस्कुट रह गए…!!!

चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी

Love Shayari in English

Pyar ke liye dil, dil ke liye tum,
Tumhare liye hum aur mere liye tum.

Tum wo pal ho mera jis pal ka
Intezar mujhe har pal rehta hai

Mera pagal sa pyaar ho tum,
Mere is dil ke iklaute haqdar ho tum.

Jab jab kisi ko chahne ka sawal aaya
Dil ko bas tera hi khayal aaya

Tum meri zid nahi jo poori ho,
Tum meri dhadkan ho jo zaroori ho.

Love Shayari😍 2 Line

तुम्हें देखते ही चेहरा कुछ यूँ खिल जाता है,
जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है।

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है।

सदियों का रतजगा मेरी रातों में आ गया
मैं एक हसीन शख्स की बातों में आ गया

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा
लव शायरी नई

मेरे सीने में एक दिल है
उस दिल की धड़कन हो तुम
लव शायरी नई

True Love Broken Heart Shayari

मोहब्बत में फुर्सत नहीं मिली,
वरना कर के बताते नफरत किसे कहते हैं…!

मुझे किसी के बदल जाने का गम नहीं,
बस कोई था जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था!

वो किसी और का होना चाह रहा था,
वजह समाज और परिवार बता रहा था.

सांसें रुक-रुक कर उतरती थी सीने में,
कुछ इस तरह से रोया हूं, मैं किसी के लिए।

Shayari on Love

एक तुम ही हो जिसका मैसेज या कॉल,
नहीं आने पर हमें घबराहट महसूस होती है..!!

बस एक छोटी सी हाँ कर दो
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है
उनको जुबान पर लाओ और बयान कर दो

हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं
जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं।

मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं

तेरे अहसास की खुशबू रग-रग में समाई है
अब तू ही बता, क्या इसकी भी कोई दवाई है

Shayari for Love

लम्हे सुहाने साथ हो ना हो
कल में आज जैसी बात हो ना हो
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो

कितना बेईमान है ये दिल….
धड़क रहा, मेरे लिए लड़ रहा, तेरे लिए…

तुम्हे देख कर ही ऐसा महसूस होता है
कि कोई है जो सिर्फ मेरा है.!

बड़े प्यारे होते हैं ऐसे रिश्ते जिन पर
कोई हक़ भी न हो और शक भी न हो।

Love Shayari😭 Life 2 Line

नाराज हुई बैठी है शायद वो हमसे,
लोग जिसे किस्मत कहते हैं।

Romantic Love Shayari

इश्क में मेरे दिल की एक ख्वाहिश है
तेरे होठों को चूमना मेरी फरमाइश है

एक टुकड़ा बादल….एक आंगन बरसात,
दिल की यही ख्वाइश, कि भीगूं तेरे साथ।

जिसे छूने से ज्यादा देखने में सुकून मिले !
बस वही प्यार हो तुम…!!

वो लम्हा बना दो मुझे
जो गुजर कर भी… तुम्हारे साथ रहे
शायरी लव रोमांटिक

बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम
उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया
शायरी लव रोमांटिक

Sad Love Shayari

कौन कहता है रात गई बात गई,
यहाँ रात होते ही तमाम बातें याद आती हैं…!

एहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो न मिटा वो है यादें तेरी!

किसी से प्यार करो और तजुर्बा कर लो
ये रोग ऐसा है जिसमें दवा नहीं लगती

मत चाहो किसी को इतना कि बाद में रोना पड़े,
ये दुनिया चाहत से नहीं, जरूरत से प्यार करती है।

चाहत मोहब्बत, सबसे दिल भर गया है,
ऐसा लगता है मुझमें कोई मर गया है.

Gulzar Shayari on Love in Hindi

तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है।

Heart Touch True Love Husband Wife Shayari

जब मैं मांगू कोई महंगा तोहफा
तुम ढेर सारा वक्त लेकर आना।

कभी दिमाग, कभी दिल, कभी नज़र में रहो
ये सब तुम्हारे ही घर हैं, किसी भी घर में रहो

आँखों के रास्ते मेरे दिल में उतर गए
बंदा-नवाज़ आप तो हद से गुजर गए

मैं उसको चाँद कह दूँ ये मुमकिन तो है
मगर… लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं

Heart Touching True Love Love Shayari Image

चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है

इश्क़ हो रहा है उनसे क्या किया जाए
रोके अपने आपको या होने दिया जाए।

One Side Love Shayari

फुरसत में याद कर लेती थी हमें,
और हम उसे प्यार समझ बैठे थे।

तकलीफ ये नहीं कि प्यार हो गया,
मुद्दा ये है के भुलाया नहीं जा रहा..!!!

वो मेरा नहीं, फिर भी मेरा है,
ये कैसी उम्मीद ने मुझे घेरा है।

हर बात में तेरा जिक्र है हर फिजा में तेरा प्यार है,
एक तरफ ही सही लेकिन तुझसे आज भी प्यार है।

Self Love Shayari

जो खुद को जाने, वही जग जाने,
वरना दुनिया बस धोखे के बहाने।

आईना देख हंसता हूं मैं,
खुद से खुद ही मिलता हूं मैं।

खुद से इश्क़ करो, खुद पर नाज़ करो,
दूसरों की सोच छोड़ो, खुद पर विश्वास करो।

अपने आप से प्यार कीजिए,
सब यहां मशगूल है नफरत फैलाने में।

मुझे खुद से इश्क है,
कभी खुद से कोई गिला नहीं रखूंगा !

Love Shayari Marathi

आम्ही प्रेमाबद्दल फार काही जाणत नाही,
फक्त तुझं हसू पाहून माझी शोध संपते.

तुला दिवसात हजार वेळा आठवतो,
मी तुला तुझ्यापेक्षा जास्त प्रेम करतो.

डोळे बंद करूनही जो एक चेहरा दिसतो,
तो चेहरा म्हणजे फक्त तूच असतोस

ठेवलं ना मला तुझ्या जवळ,
कोणी विचारलं तर सांग, ‘हे माझं हृदय आहे.’

गिलेही आहेत तुझ्याशी, तक्रारीही हजार आहेत,
तरीही का कुणास ठाऊक, मला तुझ्यावरच प्रेम आहे.

No Love Shayari

ना किसी से वफा चाहिए,
ना मोहब्बत की सजा चाहिए।

दिल अब तन्हा रहने लगा है,
प्यार के नाम से डरने लगा है।

जो दिल तोड़ गए, उनकी याद नहीं,
अब किसी की चाहत की फरियाद नहीं।

Love Attitude Shayari

रूठना हुस्न वालों की आदत है,
और मनाना हम आशिकों की आदत।

लगाकर काँटे ना सोच गुलाब आएंगे,
सवाल जैसे होंगे वैसे ही जवाब आएंगे…!

तू मोहब्बत होती तो शायद भुला देता,
साला ये दिल इबादत कर बैठा है।

ज़ुबान कड़वी और दिल साफ़ रखता हूँ,
कौन कहाँ बदल गया सब हिसाब रखता हूँ…!

Funny Love Shayari

अगर हमसे इश्क है तो इज़हार करो,
हम लक्ष्मण थोड़ी हैं जो नाक काट देंगे!!

I Love You Shayari

हाथ जैसे ही वो मेरा यार पकड़ेगा,
वक्त देख लेना रफ्तार पकड़ेगा।

शौक तो नही था मोहब्बत करने का,
नजर तुमसे मिली तो हम भी शौकीन हो गए..!!

मैंने वहां पर भी तुझे ही मांगा था
जहां पर लोग अपनी खुशियां मांगा करते हैं।

उसकी मोहब्बत लाख छुपाई ज़माने से मैंने,
मगर आँखों में तेरे अक्स को छुपा न सका।

बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया
तुमसे ही शुरू और तुमपर ही खत्म

Short Love Shayari in English

Dil mein kuch yun sambhalta hoon tujhe,
Jaise zevar sambhalta hai koi.

Mere is dil ko tum hi rakh lo,
Badi fikr rehti hai ise tumhari….

Meri saanson par bas naam tumhara hai
Main agar khush hoon to ye ehsaan tumhara hai.

Alfaaz to zamane ke liye hain
Tumhe to hum apne dil ki dhadkane sunaayenge

Punjabi Love Shayari

ਇਸ਼ਕ ਨਿਮਾਣਾ ਰਾਹ ਤੱਕਦਾ,
ਹੁਸਨ ਹਮੇਸ਼ਾ ਆਕੜ ਰੱਖਦਾ।

ਤੂੰ ਮੇਰੀ ਕੀ ਲਗਦੀ, ਕਿਸੇ ਨੂੰ ਸਮਝ ਨਹੀਂ ਆ ਸਕਦੀ,
ਸਾਰਿਆਂ ਦੇ ਨਾਲ, ਤੇਰੀ ਗੱਲ ਕੀਤੀ ਨਹੀਂ ਜਾ ਸਕਦੀ।

ਜੇ ਕਿਸੇ ਨੂੰ ਬਦਦੁਆ ਦੇਣੀ ਚਾਹੁਦੇ ਹੋ,
ਰੱਬ ਤੋਂ ਮੰਗੋ ਕਿ ਓਹਨੂੰ ਸੱਚੀ ਮੁਹੱਬਤ ਹੋ ਜਾਵੇ।

ਜਿਸ ਦੇ ਕੇਸੀਂ ਰਾਤ ਵੀ ਡੁੱਬ ਕੇ ਮਰਦੀ ਹੈ,
ਉਹ ਅੱਖੀਆਂ ਨਾਲ ਲੜਕੀ ਟੂਣੇ ਕਰਦੀ ਹੈ।

Love Shayari Bengali

কেউ যদি আমাদের সম্পর্ক জিজ্ঞেস করে,
বলবে, দুটো হৃদয়ে একটা প্রাণ বাস করে !!

এই ভালোবাসার বন্ধন আমরা ভালোভাবে রাখবো,
তুমি যদি পাশে থাকো, তবে দুঃখকেও হারাবো !! 

খুব সুন্দর আমার কল্পনার পৃথিবী,
তোমার থেকেই শুরু, আর তোমাতেই শেষ !!

জरा একটু দুষ্টু, জरा একটু নাদান তুমি,
কিন্তু এটাও সত্য, আমার প্রাণ তুমি !!

Gujarati Shayari Love

સાંભળ્યું છે કે દરેક વસ્તુ દુઆથી મળી જાય,
એક દિવસ તને પણ ભગવાન પાસે માગી જોઈશું.

હવે તને કિસ્મત પાસે માગી લઉં,
કારણ કે હવે મારી તસ્વીરમાં મન નથી ભરાતું.

હું ઈચ્છું છું કે મારી દરેક વાતમાં તું આવો,
દરેક રોજ, દરેક રાત મારા સપનામાં તું આવો.

તારી નજરોથી દિલ પર સંદેશ લખી દઉં,
તું કહેશે તો મારી રूह તારા નામે લખી દઉં.

હું ત્યાં જઈને પણ તને માગી લઉં,
કોઈ મને કહેએ, કદરતનાં ફેસલા ક્યાં થાય છે?

Also Read : True Love Love Shayari

Conclusion

Love Shayari सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि भावनाओं का आईना है। ये हर मन की आवाज़ को शब्दों में लपेट लेती है। चाहे आप Romantic Love Shayari, Sad Love Shayari, या Heart Touching True Love Shayari ढूंढ रहे हैं, यहाँ आपको हर मनोभाव के लिए कुछ न कुछ मिलेगा। अगर आपको ये Shayari पसंद आई हैं, तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें और उनके दिलों में भी प्यार भर दें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *