Latest 135+ Ignore Shayari in Hindi 2025

Ignore Shayari उन भावनाओं को शब्द देती है जो तब उभरती हैं जब कोई हमें नज़रअंदाज़ कर देता है। चाहे वो दोस्त हो, प्यार हो, या कोई और खास, Ignore होने का दर्द किसी के भी दिल को छू जाता है।
इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ खास Ignore Shayari in Hindi लेकर आए हैं। ये शायरी आपके दिल की बात कहने में मदद करेंगी और आपको सही शब्द देंगी, जब आपको भी किसी ने Ignore किया हो।
Ignore Shayari
जिसे हम समझे थे अपना साया,
आज उसी ने हर लम्हा सताया।
दिल की हर धड़कन तेरा नाम लेती है,
फिर भी तू अनजान बनी रहती है
नज़रअंदाज़ करने वाले
तेरी कोई ख़ता ही नहीं
मोहब्बत क्या होती है
शायद तुझको पता ही नहीं !!
नजरअंदाज कर दिया करो उन्हें,
जो सिर्फ दर्द देना जानते हो तुम्हें!!
किसी दिन हाथ धो बैठोगे हम से,
तुम्हें चस्का बहुत है बे-रुखी का।
काश तू चाहे मेरी तरह,
और मैं तुझे नजरअंदाज करूं तेरी तरह।
आज नज़र में रखा
कल नज़रअंदाज़ कर दिया
ऐसा नहीं चलता है यार जब
मन किया तब इस्तेमाल कर लिया..!
कितने अंदाज से किया उसने नजर अंदाज,
ऐ खुदा, उसके इस अंदाज को नजर ना लगे।
Ignore Shayari in Hindi
दिल में बहुत दर्द है लेकिन रोना नहीं,
यह वक्त है मजबूत बनने का, इसे खोना नहीं।
इश्क़ तो उनको भी है
हमसे लेकिन उनके पास
ग़ज़ब का हुनर है हमारी
मोहब्बत को इग्नोर करने का !
हमने चाहा तुझे हर हाल में,
पर तूने छोड़ दिया हमें सवाल में।
दिल में जो बस जाते हैं,
वो नज़रअंदाज़ नहीं किए जाते हैं।
करने लगे हैं जो नजर अंदाज उनकी खैर,
इतना तो हुआ के नजर आ रहा हूं मैं!!
दाद देते हैं तुम्हारे, नजर अंदाज करने के हुनर को,
जिसने भी सिखाया, वो उस्ताद कमाल का होगा।
मुझे जिनके आगे कुछ और दिखता नहीं
वो मेरे सिवाय सब कुछ देखते हैं।
Ignore Busy Shayari
कभी किसी ऐसे सख्स को इग्नोर मत करना,
जो आपके लिए पूरी दुनिया को इग्नोर करता हो।
जितनी मोहब्बत मुझे है तुमसे
तुम्हें भी उतनी ही मुझसे हो जाए
जिस तरह से इग्नोर करते हो तुम मुझे
काश ऐसी कोई आदत मुझे भी लग जाए..!
सुनो बिजी रहो लेकिन,
ऐसे इग्नोर तो मत किया करो।
ब्लॉक लिस्ट तो वैसे ही बदनाम है,
असली खून तो ये सीन करके
इग्नोर करने वाले करते हैं !!
कर रहे हो नज़रअंदाज़,
ख़ामोश हो, नबीना नहीं।
Bura Lagta Ignore Shayari
तुम्हारी नज़रों की ठोकर से गिर गया हूँ,
अब किसके सहारे खड़ा रहूँ ये सोच रहा हूँ।
ख्वाइश थी कि वो मुझे याद करे मेरी तरह,
ख्वाइश थी, ख्वाइश ही रह गई।
नफ़रत हो गई है खुद से
जबसे तुमसे मोहब्बत की है
नज़रअंदाज़ तुम करते हो हमें
और सज़ा हमने खुद को दी है..!
माना मैं तेरी यादों में नहीं हूँ,
मगर तेरी ब्लॉक लिस्ट में तो जरूर मिलूंगा..!!
दिल लगाकर यूँ नज़रअंदाज़ न कर,
गुस्ताखी हो गई हो तो माफ़ कर।
Emotional Ignore Shayari in Hindi
किसपे विश्वास करूँ मैं,
अब अपने ही अपने नहीं रहे,
और वो जो बात ज़िन्दगी की करते थे,
वो अब सपनों में ही नहीं रहे।
हमें ज़ख्म देकर उसने हम से
हमारा हाल पूछा
दिल ने दाद दी, दिल से कहा
वाह जनाब, क्या सवाल पूछा !!
मंजूर है हमें उनका नज़रअंदाज़ भी करना,
बस वो दिखते रहें शहर में हम जिंदा रहेंगे।
मुझे नज़रअंदाज़ ही करना हो तो शिद्दत से करना,
कहीं नज़र आ गए तो अंदाज़ बदल जाएगा।
मोहब्बत होती तो यूँ नजरें ना फेरते,
मेरे दिल की समझते, यूं गुस्सा ना करते!!
Attitude Ignore Shayari
Block तो बच्चे करते हैं,
हम तो Ignore करते हैं !!
एटीट्यूड इस शहजादी का बिंदास है,
तेरे जैसे लड़के मेरे घर में बॉडीगार्ड हैं।
मत भागो उनके पीछे,
जिनको तुम्हारे आगे और भी लोग नजर आते हैं।
जिंदगी में अपना एक ऎसा अंदाज़ रखो,
जो तुम्हें न समझें उसे नज़र अंदाज रखो।
जो थोड़ा सा भी किसी और का है,
वो ज़रा सा भी मुझे नहीं चाहिए।
Ignore Shayari in English
Jin nazaron se nazarandaz karte ho,
Unhe nazaron se dhoondte reh jaoge!!
Dil se niklo to maan jaaun,
Nazarandaz karna koi kamaal nahi!!
Main ikhtitam se aksar aagaaz karta hoon,
Main nazar mein rakhkar nazarandaz karta hoon!!
Nazarandaz karne ki wajah kuch to batati tum,
Ab main kahan-kahan khud mein buraiyan dhoondu?
Sachche rishte kuch nahi maangte,
Sivay waqt aur izzat।
Ignore Sad Shayari
दिल ही दिल में आज भी वो मुझे प्यार करता है,
गैरों के कहने पर वो मुझे नजरअंदाज करता है!!
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है,
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है।
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी,
हमसफर उनका कोई और होता है।
अगर इश्क़ न था तो साफ कह देते,
हम तुम्हारी यादों के सहारे सपने तो न बुनते।
खुद को आबाद और हमें बर्बाद करके,
देख रहे हैं नज़ारे हमें नज़रअंदाज़ करके।
कुछ इस तरह से नज़र अंदाज़ हो गया,
जैसे इज़ाफ़ी हरफ थे तेरी जिंदगी की किताब में!!
Ignore Shayari 2 Lines
भूले नहीं हैं तुमको और ना कभी भूलेंगे,
बस तुमको नजरअंदाज कर रहे हैं बिल्कुल तुम्हारी तरह।
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना।
जिनके इंतजार में हमने पलके बिछाई,
इन्होंने ही हमें इग्नोर किया मेरे भाई।
वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं इंतज़ार करता हूँ,
एक तरफ़ा ही सही पर मैं उससे प्यार करता हूँ।
जब हालात बद से बदतर हो जाते हैं
तब अक्सर अपने ही हमें इग्नोर करने लग जाते हैं।
Ignore Msg Ka Reply Na Karna Shayari
जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया,
उसने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया।
उदासी तुम पे बैठेगी तो तुम भी जान जाओगी,
कि कितना दर्द होता है नज़रअंदाज़ करने से!!
उनके दिल में हमारे लिए बेरूखी और बेअन्दाजी है,
हम भी समझ चुके हैं ये तो नजरअन्दाजी है।
कैसे सो पायेगी वो आँखे,
जिसमें कोई जाग रहा है।
Ignore Karne Wali Shayari
हम हंसने की आरजू में फिरते रहे दरबदर,
हाल खुद का देखा तो खुद पर हंसी आ गई।
नज़रअंदाज़ करना तेरा
मुझे मार जाता है
बाक़ी तेरी हर इक अदा
पर प्यार आता है !!
उसकी आँखों में मैं हर पल खो जाता हूँ,
उसके ख्वाबों में खुद को ढूँढता हूँ।
कभी-कभी लगता है वो मेरी तरफ़ देखती है,
पर क्या ये सच है या बस मेरी बेवक़ूफ़ी है?
जो आपकी कमियों पर ज्यादा गौर करें,
जनाब उन्हें थोड़ा प्यार से इग्नोर करें।
Ignore Shayari in Punjabi
ਸਾਡੀ ਯਾਦ ਵੀ ਆਉਂਦੀ ਹੋਣੀ,
ਜਦੋਂ ਤੈਨੂੰ ਕੋਈ ਹੋਰ ਈਗਨੋਰ ਕਰੇ।
ਤੂੰ ਕਦੇ ਸਾਡੇ ਵਾਸਤੇ ਸਮਾਂ ਨੀ ਕੱਢਿਆ,
ਅਸੀਂ ਹਰ ਸਾਹ ਵਿੱਚ ਤੇਰਾ ਨਾਮ ਲਿਆ।
ਜੋ ਕਦੇ ਦਿਲ ਦੇ ਨੇੜੇ ਸੀ,
ਉਹੀ ਅੱਜ ਅੱਖਾਂ ਤੋਂ ਪਰੇ ਸੀ।
ਅਸੀਂ ਤਾਂ ਵਫ਼ਾ ਨੂं ਦਿਲ ਚ ਵਸਾਈ,
ਤੁਸੀਂ ਸਾਨੂੰ ਈਗਨੋਰ ਕਰਕੇ ਦੂਜੀ ਯਾਰੀ ਬਣਾਈ।
Heart Touching Emotional Ignore Shayari in Hindi
जितनी मोहब्बत मुझे है तुमसे,
तुम्हें भी उतनी ही मुझसे हो जाए,
जिस तरह से इग्नोर करते हो तुम मुझे,
काश ऐसी कोई आदत मुझे भी लग जाए।
अपने ख्यालों में रुला दिया है तुझें,
अब सुकूँ से जियूँगा भुला दिया है तुझे।
वो आज भी करती है Ignore
तो बुरा क्यों मानु?
टूट कर चाहने वालों को
रुलाना रिवाज है इस दुनिया का।
हर एक सच्चा प्यार एकतरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है।
तरस गए जिसे एक निगाह देखने को
वही हमें नज़रअंदाज़ करने लगे हैं।
Dard Ignore Shayari
तकलीफ ये नहीं कि उन्हें अजीज कोई और है,
दर्द तब हुआ जब हम नजरअंदाज किए गए!!
इंसान अपने जीवन में जिसे जितना भाव देता है,
वो उतना ही उसे इग्नोर करता है।
लोग मुन्तज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें,
और हम थे कि दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए।
अपनी पहली मोहब्बत को हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर,
कि जब चाहकर भी दिल से निकाल न सके।
मेरी नज़रें पढ़ लेता जो
तो मेरी मोहब्बत को कभी नज़रअंदाज़ ना करते।
Ignore Shayari for Girl
किसी ने मुझसे पूछा कि तुम्हारा अपना कौन है,
मैंने हंसते हुए कहा –
जो किसी और के लिए
मुझे नज़रअंदाज़ ना करे।
पर अब समझ आया मुझे,
इग्नोर करना तुम्हारी जीत नहीं,
मैंने खुद को संभाल लिया,
अब तुमसे कोई उम्मीद नहीं।
कसूर तो बहुत किये ज़िन्दगी में,
पर सज़ा वहाँ मिली जहाँ बेक़सूर थे हम।
कुछ यूँ मिली नज़रे उनसे
कि बाकी सब नज़रअंदाज़ हो गए !!
बदले हैं अंदाज़ उनके कुछ इस अंदाज़ से के
अब वो बड़े अंदाज़ से नज़रअंदाज़ करते हैं!!
Also Read : Sorry Shayari
Conclusion
Ignore Shayari हमारे मन की उन भावनाओं को शब्द देती है जो हम अक्सर कह नहीं पाते। अगर आपको भी किसी ने Ignore किया है, तो इन शायरी को पढ़कर अपने दिल को हल्का करें और अगर आपको कोई शायरी पसंद आई, तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
आपको कौन सी Ignore Shayari सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट में बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें!