Latest 155+ Gangster Shayari in Hindi 2025

Gangster Shayari

Gangster Shayari आजकल युवाओं के बीच सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही है। अगर आप भी अपने Attitude, Swag और Power को Shayari के अंदाज में दिखाना चाहते हैं, तो ये कलेक्शन सिर्फ आपके लिए है। Gangster Shayari in Hindi से लेकर Gangster Shayari 2 Line तक, यहाँ आपको हर तरह की Shayari Gangster स्टाइल में मिलेगी, जो आपके Instagram, WhatsApp, या Facebook स्टेटस के लिए परफेक्ट है।

Gangster Wali Shayari सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि एक सोच है। ये Shayari आपके आत्मविश्वास और Badmashi को दिखाती है। चलिए, सबसे जबरदस्त Gangster Ki Shayari पढ़ते हैं और अपनी पहचान सबसे अलग बनाते हैं!

Gangster Shayari

तेरा गरूर ऐसा तोड़ेंगे कि,
देखने वाले भी हाथ जोड़ेंगे।

हम समंदर हैं,हमें खामोश ही रहने दो,
ज़रा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे

अपने उसूलों को कभी तोड़ना मत,
जो हद पार करे उसे छोड़ना मत।

क्यों डरें जिंदगी में क्या होगा,
कुछ ना होगा तो तजुर्बा होगा।
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है, ज़माने से हम नहीं।

गैंगस्टर होने का शौक नहीं है मेरा,
बस कुछ कुत्ते अपनी औकात भूल जाते हैं

Gangster Shayari in Hindi

जो था वो अब रहा नहीं,
जो हूँ वो किसी को पता नहीं।

गैंग के साथ जो आए उसे कहते हैं गैंगस्टर,
जो अकेला आए, उसे कहते हैं मॉन्स्टर।

हमारी ताकत का
अंदाजा हमारे जोर से नहीं,
दुश्मन के शोर से पता चलता है!

आग लगा देंगे उस महफिल में,
जहां बगावत हमारे खिलाफ होगीं..!!

हम हाथ किसी के सामने जोड़ते नहीं,
और जो दुश्मनी करे मुझसे मां कसम उसे छोड़ते नहीं !!

Gangster Shayari 2 Line

जिंदगी में जिसका कोई गोल नहीं,
इस दुनिया में उसका कोई मोल नहीं।

मेरी औकात देखने के लिए,
तेरी भी औकात होनी जरुरी है

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उम्मीद पर नहीं अपने दम पर जीते हैं !!

जिस चीज का तुम्हे खौफ है,
उस चीज का हमें शौक है !! 

जुबान नहीं दिमाग चलाता हूँ,
जलने वालों को और जलाता हूँ

Shayari Gangster

अगर लड़ना हो तो मैदान में आना,
तलवार भी तेरी होगी और गर्दन भी

रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना,
पर फितरत में मेरी नहीं है सर झुकाना !!

आराम से बैठ कर देख रहा हूँ कि,
कल के बच्चे आज बाप को सीखा रहे हैं

फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में,
तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातों से

जब दुशमन पत्थर मारे तो उसका जवाब फूल से दो,
लेकिन वो फूल उसकी कब्र पर होना चाहिये..!!

Badmashi Gangster Shayari

हथियार तो हम सिर्फ शौक के लिए रखते हैं,
वरना खौफ पैदा करने के लिए तो
बस हमारा नाम ही काफी है !!

दुश्मन जितने भी बड़े हों,
हमारे अंदाज के सामने छोटे ही लगते हैं।

तुम दिमाग की बात करते हो,
यहाँ दिल से भी सर फिरा हूं मैं

मेरी बदमाशी मेरी निशानी है,
आओ कभी हवेली पे अगर कोई परेशानी है।

दुश्मन तो बहुत है,
पर शेर का शिकार,
कुत्तों के बस की नहीं है।

Gangster Attitude Shayari

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं !!

लोग डुबाने में लगे रहे,
और मैं तैरना सीख गया।

हम नफरत भी हैसियत देखकर करते हैं,
प्यार तो दूर की बात है!!!

सुन बेटा जितना उड़ना है उड़,
पर अपनी औकात मत भूल

ज़रा सा वक़्त क्या बदला,
नज़र मिलाने लगे,
जिनकी औक़ात नहीं थी,
वह भी सर उठाने लगे।

Gangster Wali Shayari

जितना मासूम चेहरा है जनाब,
उतनी ही खाराब खोपड़ी भी है !!

माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते हैं

दुश्मनी से मेरा कोई वास्ता नहीं,
हमसे लड़ोगे तो सुन लो,
तुम्हारे बचने का कोई रास्ता नहीं !!

हरकतें बदल दीजिए,
नहीं तो हम हालात बदल देंगे।

बुरे काम हम करते नहीं,
और किसी के बाप से डरते नहीं!

Gangster Shayari Copy

इस जमाने में दो ही चीज़ों की कीमत ज्यादा है,
एक ज़मीनों की दूसरी हम जैसे कमीनों की

मत कोशिश करो मुझ जैसा बनने की,
क्यूंकि शेर पैदा होते है बनाए नहीं जाते !!

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है!

जिनके अंदाज़ अलग होते हैं,
उनके दुश्मन हज़ार होते हैं

ग़लत फहमी में है बेटा के तेरा राज है,
आके देख ले यहाँ कौन किसका बाप है !!

Gangster Ki Shayari

सुना है तुझमें बहूँत दम है,
चल देखते हैं आज तेरे सामने हम हैं !!

लायक नहीं हु में नालायक हु में,
तेरे जैसे भड़वे के लिए खलनायक हु में !!

जब भी कोई हमे कील की तरह चुभने लगता है
उसे हम हथौड़ी बनकर ठोक दिया करते हैं !!

हमारी शराफत को हमारी कमजोरी मत समझो,
वरना हम वो हैं जो पलटकर वार करना जानते हैं

तेरा घमंड ही तुझे हराएगा,
मैं क्या हूँ, ये तुझे वक्त बताएगा।

Bhai Gangster Shayari

हम वो तालाब है जहाँ शेर भी आये तो
उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता है !!

कल से एक ही काम होगा,
भाई का ही नाम होगा,
और दुश्मनों का काम तमाम होगा

Dosti Gangster Shayari

दुश्मनों की कमी थी,
वो भी दोस्तों ने पूरी कर दी।

दुश्मनी की बात तो तू ना ही कर,
हम दोस्ती वहां निभाते हैं जहां लोग दुश्मनी से डरते हैं

न ही गाड़ी है न ही बुलेट और न ही कोई हथियार है,
सीने में मेरा जिगरा और दूसरे मेरे जिगरी यार है !!

बेशक हमारी गेंग छोटी है पर,
सदस्य उसमें सारे सुल्तान मिर्जा जैसे रखते हैं !!

Gangster Shayari 302

संस्कार जाए भाड़ में,
कोई मेरे साथ बुरा करेगा,
तो उसका पूरा खानदान उड़ा देंगे।

भाईचारे में एक बात सबकी सही है,
हमारे दोस्तों में सबके ऊपर 302 लगी है !!

नाम मिटाने की औकात नहीं,
और मुझे मिटाने चले हो तुम।

Instagram Gangster Shayari

यहाँ हर चीज़ किस्मत से नहीं मिलती,
कुछ चीज़ें छीननी पड़ती हैं।

अकेला रहता हूँ नवाब की तरह,
झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं !!

रूठे हुओं को मनाना,
और गैरों को हसाना हमें पसंद नहीं।

कुत्ते की तरह भौंक तू बस,
क्योंकि तुझमें और औकात नही है

लोग सब कुछ सीख जाते हैं,
बस तमीज नहीं सीख पाते!

Gangster Shayari in English

Sun, humse kayde mein rahoge,
To fayde mein rahoge..!!

Tum jalan barkarar rakhna,
Hum jalwe barkarar rakhenge..!!

Kaatne ki aukaat na ho to,
Bhonka bhi mat karo..!!

Badshah nahi tiger hoon main,
Isliye log izzat se nahi meri ijazat se milte hain..!! 

Pehle bhonke phir kaatne lage,
Agar kuch kaam hoga to chaatne lage. 

Gangster Shayari Punjabi

ਬਦਮਾਸ਼ੀ ਛੱਡ ਦਿੱਤੀ ਅਸੀਂ, ਦੁਸ਼ਮਣ ਜਾਣਦੇ ਹਨ,
ਖੌਫ ਦੇਖ ਕੇ ਅਜੇ ਵੀ ਸਾਨੂੰ ਬਾਪ ਮੰਨਦੇ ਹਨ !!

ਦੋ ਕੌੜੀ ਦੇ ਲੋਕ, ਇਕ ਕੌੜੀ ਦੀ ਔਕਾਤ,
ਹੁਣ ਇਹ ਲੈਣਗੇ ਪੰਗਾ ਆਪਣੇ ਬਾਪ ਨਾਲ !!

ਸਭ ਨੇ ਸਾਨੂੰ ਆਪਣੀ-ਆਪਣੀ ਔਕਾਤ ਦਿਖਾਈ ਹੈ,
ਹੁਣ ਔਕਾਤ ਦਿਖਾਉਣ ਦੀ ਵਾਰੀ ਸਾਡੀ ਆਈ ਹੈ !!

ਪਿਆਰ ਨਾਲ ਗੱਲ ਕੀਤੀ ਤਾਂ ਪਿਆਰ ਹੀ ਪਾਵੋਗੇ,
ਜੇ ਦੂਸ਼ਮਨੀ ਮੋਲ ਲੀ ਤਾਂ ਮਾਰੇ ਜਾਵੋਗੇ !!

Also Read : Badmashi Shayari

Conclusion

Gangster Shayari सिर्फ शब्दों का खेल नहीं, ये आपके Attitude और सोच का आईना है। Shayari Gangster स्टाइल में अपनी पहचान बनाइए और अपनी लाइफ में Badmashi और Swag का तड़का लगाइए। अगर आपको ये Shayari पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपने attitude का जलवा दिखाएँ!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *