Latest 175+ 2 Line Love Shayari in Hindi 2025

प्यार को बयाँ करने के लिए 2 Line Love Shayari in Hindi से बेहतर कोई ज़रिया नहीं। चाहे आप अपने बॉयफ्रेंड, पति, या किसी खास को दिल की बात कहना चाहते हों, ये छोटी पर मोहब्बत से भरी शायरी आपकी भावनाओं को शब्द देंगी। हमने यहाँ कुछ ऐसी ही 2 Line Love Shayari in Hindi को चुना है जो आपके रिश्ते में नया रंग भर देगी।
2 Line Love Shayari in Hindi
कितना “बेईमान” है ये दिल,
“धड़क रहा” मेरे लिए और तड़प रहा तेरे लिए…
कोई अपना रिश्ता पूछे तोह बता देना
2 दिलो में एक जान बसती है हमारी
मैं वह दुनिया हूँ,
जिसमें सिर्फ तुम बसते हो..!!
तेरे साथ को तरसे, तेरी बात को तरसे,
तेरे होकर भी, तेरी एक मुलाकात को तरसे..!!
मेरी दुनिया मेरी खुशियाँ,
बस तुमसे शुरू, बस तुम पे ख़तम..!!Shair
2 Line Love Shayari in English Hindi
Pyaar mein aisa dard chhupa hota hai,
Jo shabdon mein nahi bayan hota..!!
Ishq ka muqaddar unse kya pooche,
Jinke muqaddar mein ishq aaya hi nahi..!!
Meri zindagi meri jaan ho tum,
Sukoon ka doosra naam ho tum..!!
Suno, main paagal hoon,
Aur mera paagalpan ho tum..!!
Maut to dekhti hi reh gayi,
Humein to yaar ki judaai ne hi maar diya..!!
Shayari in Hindi Love 2 Line
शक्ल ऐसी भी नहीं है के छुपाई जाए,
एक तस्वीर है, किस किस को दिखाई जाए..!!
तुम हजार बार रूठोगे तो मना लूंगा,
मगर मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा न होने देना..!!
एक तेरा नाम रहे ज़ुबान पर,
जैसे चाँद रहता है आसमान पर..!!
कोई कहता था मत रोया कर,
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होता है..!!
मत पूछ मेरे दिल को क्या हो गया,
तुझे देखते ही तेरा हो गया..!!
Love Shayari in Hindi 2 Line
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है,
दूर होकर भी लगता है जैसे तू हर पल मेरे आस-पास है..!!
मैं ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब,
बस यूं ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर..!!
कान्हा, तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है,
खुद को जितना भी रोक लूं, प्यार हो ही जाता है..!!
खुद को भूल के तेरी यादों में खो जाते हैं,
दर्द की गहराइयों में हम रो जाते हैं..!!
सांवली सूरत तेरी प्यार की मूरत है तू,
मेरे दीवाने दिल की हाय जरूरत है तू..!!
2 Line Love Shayari in Hindi English
Raah-e-door-e-ishq mein rota hai kya,
Aage aage dekhiye hota hai kya..!!0
Chaah ke bhi majboor hain hum,
Kaise bataye unse door hain hum..!!
Woh mulaqat aakhri thi ye pata hota,
To main milne hi nahi aata tumse..!!
2 Line Shayari in Hindi Love
खोने वालों ने खो दिया मुझे,
अब पाने वाला अपनी किस्मत पर नाज़ करेगा..!!
सच ही कहा था किसी ने तनहा जीना सीख,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो, तनहा छोड़ जाती है..!!
कहना ही पड़ा उसे ये खत पढ़ कर हमारा,
कमबख्त की हर बात मोहब्बत से भरी है..!!
इश्क़ बेवफ़ा है, दिल तोड़ देता है।
प्यार की गहराइयों में, अकेला छोड़ देता है..!!
मेरी दुनिया है वह तक,
तेरा साथ है जहाँ तक..!!
Romantic 2 Line Love Shayari in Hindi
हर पल, हर मिनट, तुम पर ही मरता हूं,
क्यों हो खफा, एक तुमसे ही प्यार करता हूं
न जी भर के देखा न कुछ बात की,
बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की..!!
तेरी आँखें भी क्या मुसीबत हैं,
मैं कोई बात कहने आया था..!!
रात का मौसम हो नदी का किनारा हो
गाल तुम्हारा हो और Kiss हमारा हो..!
तब से मोहब्बत हो गई है खुद से,
जब से उसने कहा अच्छे लगते हो..!!
Love Shayari 😍 💞 😍😘 English 2 Line in Hindi
Pal pal tujhe yaad karna,
Ab har pal ki aadat ban gayi hain..!!
Ishq ho raha hai tumse kya kiya jaaye
Roke apne aap ko ya hone diya jaaye !!
Behad khyaal rakha karo tum apna
Meri aam si zindagi mein bahut khaas ho tum.
Aur koi nahi aayega is dil mein,
Kyuki maine khatam kar di saari mohabbat tum par…!
2 Line Love Shayari in Hindi for Boyfriend
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो या ना हो मुझे बेशुमार है।
मैं तो फिर भी वहीं हूं,
वो, वो नहीं कुछ और हो गया।
तू अगर लौट भी आए तो अब क्या हासिल,
मेरा होता तू फिर छोड़ के जाता ही नहीं..!!
जरा जरा सी बात पर तकरार करने लगे हो,
लगता है तुम मुझे बे-इंतिहा प्यार करने लगे हो..!!
तेरे दिल में मुझे ऐसी उम्र कैद मिले,
थक जाएं सारे वकील, मुझे ज़मानत ना मिले..!!
2 Line Love Shayari in English Hindi for Him
बड़े बेताब थे वो मोहब्बत करने को हमसे,
जब मैने भी करली तो उन्होंने शोक बदल लिया..!!!
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर जिंदगी को सांसों की जरूरत कहां है
नहीं आती तो याद उन की महीनों तक नहीं आती,
मगर जब याद आते हैं तो अक्सर याद आते हैं..!!
प्यार हमेशा उसकी करनी चाहिए,
जिसे फर्क पड़े तुम्हारे होने न होने से..!!
मैं तुम्हारे हिस्से में अपनी पूरी कायनात लिख दूं,
जर्रा जर्रा अपने जिस्म का तेरे साथ लिख दूं..!!
Sad Shayari in Hindi 2 Line Love
वो किसी और का होना चाह रहा था,
वजह समाज और परिवार बता रहा था..!!
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह..!!
किस्मत वाले होते हैं वह लोग जिन्हें,
मोहब्बत के बदले मोहब्बत मिलती है..!!
ना चाँद अपना था, ना तू अपना था,
काश ये दिल भी मान ले कि सब सपना था..!!
बिना मिले भी किसी की आदत हो सकती है,
ये मुझे तुमसे बात करके पता चला..!!
Sister Shayari in Hindi 2 Line Love
भाई कितने भी तंग करे sister को,
लेकिन सिस्टर की जान होते है भाई।
बड़ी बड़ी मुसीबतों से लड़ जाती है,
जब एक भाई के लिए बहन जिद पर अड़ जाती है
मेरी छोटी बहन को इतनी खुशियां दे खुदा,
हमेशा मुस्कुराती हुई दुनिया दे खुदा।
दूर चले जाने के बाद भी,
एक बहन हो होती है जिसका प्यार कभी कम नहीं होता
ये मत पूछो कि बहन क्या होती है,
बड़ी बहन छोटे भाई के लिए मां होती है
First Love Shayari in Hindi 2 Line
पहली बार जिसे चाहा वो याद आता है,
बस उसकी मुस्कान का जादू सा छा जाता है
ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे,
जब से तुझे पाया, यकीन भी हो गया!
इस प्यार में है कुछ खास बातें,
पहला प्यार है, सबसे प्यारी है ये रातें।
पहली मोहब्बत का एहसास कभी नहीं मरता,
वो चाहे दूर हो, पर दिल से नहीं निकलता।
क्या पता था, मोहब्बत हो जायेगी तुमसे
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था !
Mahadev Love Shayari in Hindi 2 Line
ना जीने की ख़ुशी ना मौत का गम
जब तक है दम महादेव के भक्त हम !
बहोत मतलबी लोग मिलें है जीवन में
पर मुझे मेरे महादेव पर विश्वास है…!
यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
ये महादेव की मोहब्बत है पूछ के की नहीं जाती..!
डर नही है मुझे किसी काल का
क्योंकि मैं भगत हूँ महाकाल का…!
चिंता नहीं हैंकाल की…
बस कृपा बनी रहे महाकाल की !
Heart Touching Love Shayari in English 2 Line in Hindi
हालात ये कहते हैं मुलाकात मुमकिन नहीं,
उम्मीद कहती है थोड़ा और इंतजार सही..!!
दिल तो करता है तेरी आँखों का पानी बन जाऊं मैं,
और तू कभी ना रोये मुझे खोने के डर से…..
कितनी मुहब्बत है तुमसे, कोई सफाई नहीं देंगे,
साया बन कर तेरे साथ रहेंगे, पर दिखाई नहीं देंगे..!!
तेरी ये आंखों का काजल ही काफी है,
मेरी धड़कनों को बढ़ाने के लिए..!!
सफर ने सब कुछ छीन लिया हमसे,
जब मंजिल मिली तो हमने ठुकरा दिया..!!
Also Read : Self Love Shayari
Conclusion
अगर आपको ये 2 Line Love Shayari in Hindi पसंद Aहों, तो इन्हें अपने प्यार के साथ शेयर करें और हमें बताएँ कि कौन-सी शायरी आपके दिल के सबसे करीब रही। याद रखें, प्यार को शब्द देना ही उसे अमर बना देता है!